डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर की सहायक अध्यापिका काजल गौतम के रविवार 16 मार्च का असमय निधन पर शिक्षकों ने बीआरसी केंद्र नारंगपुर पर शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर खण्ड शिक्षा अधिकारी जोया प्रकाश चंद, विकास चौहान जिला अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राजदीप सिरोही, राकेश चाहल जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ, पुरुजीत सिंह, जयदीप सिंह, विपिन पंघाल, जोगेंद्र सिंह मतीन अहमद, कंचन मालासी, सारिका शर्मा, ज्योति सिंह, अंजू, मृणालिनी गोला विजेंद्र सिंह सत्येंद्र सिंह आरपी योगेश कुमार आरपी रश्मि सिंह तेजपाल सिंह मुन्नी देवी, प्रदीप, रीता गिल, मंजू देवी, बरखा रानी नूरी, हरवीर सिंह अहमद नवाज, ग़ालिब, हर्षित यादव, आदि मौजूद रहे।
टीचर्स ने काजल गौतम को श्रद्धासुमन अर्पित किए
