डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
यूनिसेफ और भारत सरकार की बालिकाओं के बहुआयामी सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास से सशक्त बनाने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजेल सशक्तीकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए हसनपुर में सुगमकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी उदयवीर सिंह ने किया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के 70 सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
मास्टर ट्रेनर सुमन रानी एवं रीना गौड ने मीना मंच के गठन, कार्य, शत् प्रतिशत नांमाकन, ठहराव, स्वच्छता, दहेज प्रथा,पोषण,बालिकाओं की जिज्ञासाओं का शमन, रचनात्मक लेखन, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, सोशल मीडिया का प्रभाव, शारीरिक क्षमता, गुड टच,बेड टच, यौन वस्तुकरण, चैम्पियन बनना, जेंडर स्टीरियो टाइप, शारीरिक तुलना,जन संचार का प्रभाव,स्कूल हर दिन आएं,आओ परिवेश बदलें,एक कदम स्वच्छता की ओर, चुप्पी तोड़ो, दर्पण की ओट में, बाल विवाह , दहेज प्रथा, दहेज प्रथा कानून का दुरुपयोग, जेण्डर इक्विटी, सामाजिक भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए मीना मंच के बच्चों जागरूक करने के नामांकन, जिज्ञासाओं का निदान, शिक्षा से जोड़ना एवं सहयोग की भावना का विकास पर विस्तृत जानकारी दी।
मीना मंच द्वारा सुगमकर्ताओं के माध्यम से बच्चों तक जानकारी को पहुंचाया जाता है। प्रतिभागियों में मुख्य रूप से पल्लवी नागर, आसिफा,ऋतु भटनागर,स्वाति, पलक, मनोज शर्मा, प्रदीप कुमार ए आर पी,जगवीर ए आर पी आदि ने बढ़चढ़ कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति की एवं प्रशिक्षण को रोचक बनाया।
नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए सुगमकर्ताओं का प्रशिक्षण
