डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बरेली के माधोबाड़ी नईबस्ती निवासी सर्राफ सुभाष अग्रवाल के बेटे सर्राफ गौरव अग्रवाल आयु 40 वर्ष 25 मार्च को दोपहर दो बजे से लापता है।
परिजनों ने बताया कि वे दोपहर को खाना खाकर निकले थे और मोबाइल भी घर छोड़ दिया था। परिजनों ने समझा कि घर के नीचे किसी काम से गए होंगे, लेकिन तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। वे दुकान पर भी नहीं पहुंचे और न ही किसी परिचित के यहां गए हैं। इनके बारे में मोबाइल नंबर 9897133032/9412106967 पर सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
बरेलीः सर्राफ गौरव अग्रवाल लापता/जानकारी देने पर उचित इनाम/9897133032/9412106967
