डॉ. दीपक अग्रवाल
लखनऊ/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बिजनौर के ग्राम फीना निवासी और सिंचाई विभाग लखनऊ में सहायक अभियंता हेमन्त कुमार को उनके विशिष्ट तकनीकी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश को मिले तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया ।
भारत सरकार ने वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार को बेस्ट स्टेट कैटेगरी में देश भर में प्रथम आने के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार पुरस्कार दिया था । पुरस्कार के लिए सभी प्रदेशों का मूल्यांकन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के चुनिन्दा और उत्कृष्ट नौ कार्यों के आधार पर प्रथम पुरस्कार मिला । इन नौ कार्यों में एक नवाचारी कार्य एम्बैंकमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम फॉर राप्ती रिवर बेसिन के सहायक अभियंता के रूप में प्रभारी और मुख्य मार्गदर्शक हेमन्त कुमार हैं । इस कार्य में हेमन्त कुमार के विशिष्ट योगदान को देखते हुए बाढ़ प्रबन्धन सूचना प्रणाली केंद्र परिकल्प भवन में अधिशासी अभियंता हरेन्द्र कुमार ने इनको शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किया ।
यह नवाचारी कार्य बाढ़ बचाव के लिए बनाये जाने वाले तटबंधो की संवेदनशीलता की भविष्यवाणी करने वाला कम्प्यूटर आधारित माडल है तथा देश प्रदेश में इस तरह का पहला कार्य है । वर्ल्ड बैंक इस माडल की प्रशंसा कर चुका है तथा ब्रह्मपुत्र बोर्ड और गंगा फ्लड कंट्रोल कमीशन पटना ने इसी पैटर्न पर अपने यहाँ ऐसे माडल के विकास में रुचि दिखायी है । यह उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है । इस माडल के विकास में हेमन्त कुमार के शोध और कार्य योजना अत्यंत सहयोगी सिद्ध हुए । इनके निर्देशन में विगत पांच वर्षों से इस माडल का संचालन स्वाबलंबी तरीके से किया जा रहा है जिससे लाखों रूपये के राजकीय धन की बचत भी हुई है । हेमन्त कुमार ने प्रोत्साहन के लिए कृष्ण कुमार हरेन्द्र कुमार रामप्रकाश प्रजापति तथा सहयोग के लिए अनीता मंडल विभु श्रीवास्तव दिवाकर पाण्डेय सुशील कुमार आदि का आभार जताया । राष्ट्रीय जल पुरस्कार में राजस्थान दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर आया था ।
इस कार्यक्रम में शामिल संजीव मिश्रा अभिषेक सिंह चौहान दीपा सिंह राकेश प्रजापति कमल कुमार प्रसून वर्मा पंकज कुमार श्यामसुन्दर प्रियंका विश्वास चंद्रभूषण रीमा सिंह कीर्ति चंद्रा दिवाकर द्विवेदी धीरज अरोड़ा सहित सि० डि० इं० संघ के पदाधिकारी और सदस्यों इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई ।