डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विकासखंड हसनपुर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय शेखूपुर झकडी में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 25-26 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय शेखूपुर झकडी की चार मेधावी छात्राओं(शीतल सुधाशी, अंशिका, पल्लवी) ने अमरोहा में 16,18,20, 28वीं रैंक हासिल कर सफलता के झंडे गाड़े। 7 मार्च को विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर चारों छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया ।
छात्राओं ने अपने कठिन परिश्रम के साथ यह सफलता प्राप्त की है जिससे विद्यालय स्टाफ एवं परिजनों में खुशी का माहौल है। उक्त परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सभी छात्राओं को ₹12000 वार्षिक छात्रवृत्ति कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्राप्त होगी पिछले वर्षों में भी इस विद्यालय के द्वारा इस परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है शिक्षा क्षेत्र में इस विद्यालय का सही मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्पष्ट प्रमाण है। छात्र की इस सफलता के उपलक्ष में आज विद्यालय में चारों छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया छात्र और उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर उन्हें मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ सुमन रानी इ.प्र.अ.,अशोक कुमार, कंचन त्यागी सुभाष चंद्र, रविंद्र कुमार, सिराजुद्दीन,दानिश अब्दुल्ला, किरन चौहान, रेशू गुप्ता, भरत चौहान आदि उपस्थित रहे।
मेधावी छात्राओं शीतल, सुधाशी, अंशिका, पल्लवी का सम्मान
