डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर पानीपत केंद्र निदेशक ,ज्यूरिस्ट विंग्स के कॉर्डिनेटर,इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगी भरतभूषण भाई ने कहा कि बुराई और विकारों का को जलाना ही होली का आध्यात्मिक रहस्य है।
जोया में अलौकिक होली स्नेह मिलन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान की स्थानीय शाखाएं जोया द्वारा अलौकिक होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन मोहन बैंकट हॉल नारंगपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्या वक्ता के रूप भरतभूूषण ने कहा कि भारतवर्ष त्योहारों का देश हैं और यहां समय-समय पर पर्व मनाकर खुशी मनाई जाती है।
निश्चयवादी बनने का शुभ संदेश
होली भी बुराई को (काम, क्रोध,लोभ, मोह, अहंकार) रूपी बुराई को परमपिता परमात्मा शिव की याद की अग्नि को जलाए प्रभु की संतान अर्थात भक्त प्रहलाद जैसा प्रभुप्रेमी, निश्चयवादी बनने का शुभ संदेश देता है।उन्होंने कहा कि हमें विविध रंगों का त्यौहार बनाने के साथ साथ,उसके सही अर्थों को समझकर होली मनानी चाहिए। अगर शिव बाबा पर निश्चय करेंगे तो सफलता मिलेगी।
अमरोहा जिला प्रभारी राजयोग प्रशिक्षिका बी.के मनीषा ने राजयोग मेडिटेशन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सत्य पहचान है कि हम ज्योतिबिंदु आत्मा है जो परमज्योति परमपिता परमात्मा की संतान है हमंे उसे जानना है।तभी हमारा बुद्धियोग उस परमसत्ता से जुड़ सकता है।ये ही सच्चा राजयोग है। गजरौला सेवा केंद्र निर्देशिका राजयोगिनी बी.के विमल ने संस्था का परिचय देते हुए कहा की संस्था का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन में मन की सच्ची शांति लाना है, और मानव चरित्र का उत्थान करना है।
पेड़ों की पौध देकर सम्मानित किया
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और प्रख्यात हिंदी प्रचारक डॉ.यतींद्र कटारिया ने कार्यक्रम का कुशल संचालन कर चार चांद लगाए। कुमारी तपस्या ने सभी अतिथियों का स्वागत नृत्य द्वारा सत्कार किया। धनौरा के डॉ.बीएस जिंदल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए आज तक के जिला प्रभारी बीएस आर्य समेत अन्य अतिथियों को पेड़ों की पौध देकर सम्मानित किया गया। बीके योगिता बीके अर्चना, बीके पूनम, प्रवेश, विनीता आदि ने अतिथियों को सम्मानित कराया।
इस मौके पर लेखक/सन शाइन न्यूज प्रभारी डॉ. दीपक अग्रवाल, ं डॉ. शिव स्वरूप सिंह, किशन सिंह, रामअवतार ,लीलावती, सतीश, होरीलाल, दिनेश, लवली, राजपाल, जितेंद्र यादव, दिनेश यादव, नरेश विनोद ,सोमलता, ममता, सुमन, मंजू यादव आदि आदि मौजूद रहे। बाद में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।
राजयोगी भरतभूषणः विकारों का दहन ही होली का आध्यात्मिक रहस्य
