एसएसएन
नजीबाबाद/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल ने नजीबाबाद में वालिया ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी को एकेडमी में पहुंच कर प्रेरणा-पुंज (सफल व्यक्तियों के साक्षात्कार) पुस्तक भेंट की।
बिजनौर मुख्यालय के मूल निवासी और अब अमरोहावासी लेखक व पत्रकार/जगदीेश सरन हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल नजीबाबाद के वालिया ग्लोबल एकेडमी पहुंचे। एकेडमी में प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत और आदर- सत्कार किया। उन्होंने श्री तिवारी को अपनी पुस्तक प्रेरणा-पुंज भेंट की और शिक्षा की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वे इन दिनों मोडिवेशनल स्टोरियों को लेकर पुस्तक लेखन का कार्य कर रहे हैं। प्रेरणा-पुंज पुस्तक में 45 सफल व्यक्तियों के संघर्ष की कहानियों को शामिल किया गया। उनकी दूसरी पुस्तक ‘बढ़ो गगन की ओर‘ प्रकाशाधीन है।
वालिया एकेडमी के प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश को लेखक डॉ. दीपक ने ‘प्रेरणा-पुंज‘ भेंट की
