डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा (08 मार्च- 19 मार्च) के समापन पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय, वी.जी. आई मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘‘मातृशक्ति सम्मान समारोह2025” का शानदार समापन। शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति, स्वास्थ्य, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में शानदार / उल्लेखनीय कार्य करने वाली एक दर्जन नारी शक्ति को ‘‘मातृशक्ति सम्मान-2025” देकर किया सम्मानित ।
विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं शीर्ष पर
-देश के सर्वाेच्च संवैधानिक पद (राष्ट्रपति) पर मातृशक्ति का आसीन होना इस बात का परिचायक है कि हमारे भारत में महिलाओं का सम्मान शिखर पर है- डॉ. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष, वेंक्टेश्वरा समूह ।
- प्रधानमंत्री की ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ- बेटी खिलाओ” एवं ‘‘नारी शक्ति वंदन” जैसी शानदार महिला सशक्तिकरण योजनाओं से आज विख्यात अन्तरिक्ष वैज्ञानिक डा. सुनीता विलियम्स, स्व. कल्पना चावला, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पी.टी.उषा, एम.सी. मैरीकाम, मनु भाकर, साईना नेहवाल, आनंदी बेन पटेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में महिलाऐं शीर्ष पर विराजमान- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान ।
-संस्थान के छात्र/ छात्राओं ने मातृशक्ति के सम्मान के इस आयोजन में ‘‘कन्या भूर्ण हत्या निषेध” विषय पर नुक्कड़ नाटिका एवं नारी शक्ति पर काव्य पाठ समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मातृशक्ति को नमन किया ।
रंगारंग प्रस्तुतियां
राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में आयोजित बारह दिवसीय सम्मान पखवाड़ा (8 मार्च से 19 मार्च) ‘‘मातृशक्ति सम्मान समारोह- 2025” का शानदार तरीके से समापन हुआ। इस समारोह में मातृशक्ति के सम्मान में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं काव्य पाठ समेत विभिन्न शानदार प्रस्तुतियाँ देकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया । इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली एक दर्जन महिलाओं को पटका, पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह् देकर ‘‘मातृशक्ति सम्मान- 2025” से सम्मानित किया गया ।
ऐसे हुआ शुभारंभ
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में आयोजित “मातृशक्ति सम्मान समारोह पखवाड़ा-2025” के समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि गुरुकुल कन्या चोटीपुरा की संस्थापिका आचार्य डा. सुमेधा दीदी, विख्यात साहित्यकार एवं कवयित्री व वेंकेटेश्वरा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डा. मधु चतुर्वेदी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया ।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली शीर्ष महिलाओं में आचार्य डा. सुमेधा दीदी, दिल्ली की मशहूर स्किन एवं हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डा. स्वाति ध्यानी, बेबाक टीवी जर्नलिस्ट संजना चौरासिया, साहित्यकार डा. मधु चतुर्वेदी, मशहूर दन्त चिकित्सक डा. श्रीमती संगीता सिन्हा, समाजसेवी डा. मंजू सिंह आदि समेत एक दर्जन महिलाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. सर्वानन्द साहू, डॉ. एल.एस. रावत, डॉ. मोहित शर्मा, अरूण कुमार गोस्वामी, भाजयुमों अध्यक्ष श्री शुभम चौधरी एवं मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।