डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले के शिक्षक दीपक कुमार भोला और दुष्यंत कुमार को विद्या- वाचस्पति(डॉक्टरेट) की मानद उपाधि काशी हिन्दी विद्यापीठ अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर प्रदान की गई।
अमरोहा जिले की तहसील हसनपुर के निवासी शिक्षक युवा कवि व लेखक दीपक कुमार भोला और तहसील हसनपुर के गांँव तरारा निवासी शिक्षक युवा कवि व लेखक दुष्यन्त कुमार को को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ, शैक्षिक प्रदेयो, महनीय शोधकार्य, सेवाकार्य तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विद्या- वाचस्पति (डॉक्टरेट) की मानद उपाधि काशी हिन्दी विद्यापीठ अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर प्रदान की गई।
दीपक कुमार भोला लेखन में राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मानद उपाधि सम्मान प्राप्त कर चुके हैं ।इनकी अनेक कविताएं ,लेख, बाल कविताएं, कहानियां विभिन्न समाचार पत्रो व पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी एक किताब कलयुग के अनछुए पहलु प्रकाशित हो चुकी हैं जिसे अत्यधिक सराहना मिल रही है।
इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
दुष्यन्त कुमार लेखन में राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर कई मानद उपाधि सम्मान प्राप्त कर चुके हैं और लगातार इस क्षेत्र में कार्यरत है। दुष्यन्त कुमार की सैकड़ों कविताएं लेख, बाल कविताएं, कहानियां समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और और लेखन लगातार जारी है। दुष्यन्त कुमार की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के महारथियों को कुल 19 लोगों को यह उपाधि प्रदान की गई। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक श्री मनीष देव, संस्था कुलपति, श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, (कुलसचिव), उप कुलपति आदि उपस्थित रहे।
शिक्षक दीपक भोला और दुष्यंत को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
