डॉ. दीपक अग्रवाल
संभल/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संभल में उत्साह और उमंग के साथ होली का पर्व शांति के साथ मनाया गया। हालांकि रमजान का जुम्मा होने के कारण विशेष सतर्कता बरती गई।
इन दिनों उत्तर प्रदेश का शहर संभल चर्चाओं में है। संभल के सीओ अनुज चौधरी होलीे से पहले ही अपने होली संबंधी बयान को लेकर सुर्खियों मंे रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी यह कहना पड़ा कि हमारा सीओ पहलवान है इसलिए उसकी भाषा वैसी हो जाती है, उनकी मंशा गलत नहीं है। संभल में 14 मार्च को दुल्हैण्डी पर सुबह से ही हिंदुओं में विशेष उत्साह नजर आया। सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य अफसरों की निगरानी में होली का जुलूस निकाला गया। जुलूस में सीओ आकर्षण का केंद्र रहे।
पर्व शांति के साथ निपट जाने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। संभल में पल-पल की स्थिति पर लखनऊ में बैठे अफसर नजर रखे हुए थे।
संभल में उत्साह और उमंग से मनाई गई होली/सीओ अनुज चौधरी आकर्षण का केंद्र
