डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
19 मार्च 2025 को विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के संविलियन विद्यालय बांसका कलां में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिक्षा ही तरक्की का आधारःयशपाल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा को अपना लक्ष्य बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया।
मन लगाकर पढ़ाई करंेः रामवीर
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएं मन लगाकर शिक्षण कार्य करें ताकि वह सफलता को प्राप्त कर सके। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों को कोई विषय जबरन न थोपें बल्कि उनकी रूचि अनुसार शिक्षण कार्य करने पर जोर दें जिसमें उनकी रूचि हो।
कार्यक्रम में खेलों में मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रा रूबी और छात्र रिहान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, वरिष्ठ संकुल शिक्षक गौतम सिंह,इंचार्ज अध्यापक सुरेंद्र व्यास, जसवीर सिंह,ओमप्रकाश सिंह, विपिन कुमार,पंकज कुमार, अशोक सिंह,प्रवेश कुमार,विजय धामा,रोनिट कुमार, नफीस अहमद,अशोक कुमार, रविन्द्र सागर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवीर सिंह ने की एवं संचालन पंकज कुमार ने किया।
संविलियन विद्यालय बांसका कलां के वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम
