डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संस्कार भारती अमरोहा की ओर से आयोजित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रिया गोला ने पहला, चित्रांशी ने दूसरा और श्रेया शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने देशप्रेम से ओतप्रोत रचनाओं को प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

शिव ब्रिलेंएट एकेडमी सुबोध नगर में हुआ आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन 2 फरवरी 2025 को शिव ब्रिलेंएट एकेडमी सुबोध नगर में किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसी बेसिक शिक्षा मनोज कुमार और संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ.दीपक अग्रवाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद संस्कार भारती के जिला महामंत्री विमल किशोर वंदेमातरम् ने संगठन का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राआंे ने देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर शिरकत की। जिनमें से प्रिया गोला को प्रथम, चित्रांशी को द्वितीय और श्रेया शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इन्हें अतिथियों ने प्रमाण-पत्र और मोमैंटों प्रदान कर सम्मानित किया।

कवियों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर कवि भुवनेश कुमार शर्मा ‘भुवन अमरोहवी‘, शशि त्यागी, सत्येंद्र धारीवाल ‘धारी‘, आकर्ष ‘सफर अमरोही‘ और विमल किशोर वंदेमातरम् ने अपनी रचनाएं पेश कर देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इन कवियों को अभिनंदन-पत्र और मोमैंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिव ब्रिलेंएट एकेडमी की प्रबंध निदेशक चित्रा शर्मा को भी अभिनंदन-पत्र प्रदान किया गया।

बच्चों को संस्कारों की सीख
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शरद ने तीन कहानियों के माध्यम से बच्चों को समय के महत्व, बड़ों का सम्मान करने और अहंकार से दूर रहने की सीख दी। उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने पर भी बल देते हुए समाज के विकास में देवी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि डीसी मनोज कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को अपनी संस्कृति और आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देशभक्तों के बलिदान को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि देशप्रेम से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री विमल किशोर वंदेमारतम् ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल की निदेशक गरिमा शर्मा व हर्षिता शर्मा, प्रधानाचार्य गिरीश कुमार गोला और शिक्षिका गीतू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

विनीत अग्रवाल को आवास पर जाकर सम्मानित किया
कवि विनीत कुमार अग्रवाल के अस्वस्थ होने की वजह से कार्यक्रम में न आने के कारण उन्हें उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में डीसी मनोज कुमार, डॉ. दीपक अग्रवाल, शशि त्यागी, भुवनेश कुमार शर्मा ‘भुवन अमरोहवी, सत्येंद्र धारीवाल ‘धारी‘, आकर्ष ‘सफर अहरोही‘ आदि मौजूद रहे। सभी ने विनीत के योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ होने की कामना की।