डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
10 मार्च 2025 को जनपद स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन संविलियन विद्यालय कैलसा विकासखंड जोया में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी एवं युवा मोर्चे जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सीएस कैलसा की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मीना मंच का कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनौरा सीएस सिहाली जागीर की छात्राओं ने प्रस्तुत किया।
महिलाओं का योगदान सराहनीय
प्रत्येक विकासखंड के चयनित एक संकुल टीचर एक नोडल टीचर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री एक सुपरवाइजर एवं दो निपुण बच्चों के अभिभावकों को शिक्षण अधिगम सामग्री एवं ₹500 की नगद धनराशि देखकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि उदयगिरि गोस्वामी ने सरकार के द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित करने के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि आज के समय में हमारे जनपद अमरोहा के सभी बड़े प्रशासनिक पदों पर महिलाओं के द्वारा कार्य किया जा रहा है चाहे वह जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी हो सभी अपने पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। शुभम चौधरी ने बताया हमारे जीवन के प्रत्येक भाग में महिलाएं मां बहन पत्नी लड़की के रूप में है जिसे हमारा जीवन पूरा सफल होता है।
प्ले स्कूल के रूप में विकास
बीएसए डॉ.मोनिका ने महिला सशक्तीकरण एवं विभाग द्वारा प्री प्राइमरी एजुकेशन के रूप में कोलोकेटेड आंगनबाड़ी में होने वाले माता उनमुखीकरण, स्टेशनरी ,वंडर इवÛ ईसीसी एजुकेटर की नियुक्ति एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार पूर्वक बताया। डीसी प्रशांत कुमार गुप्ता ने बताया कि प्री प्राइमरी एजुकेशन को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा आने वाले समय में प्रत्येक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे बच्चे 3 साल की उम्र में ही विद्यालय में प्रवेश करके शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन इसी कार्यक्रम में किया गया जिसमें जनपद के प्रत्येक विकासखंड से 5 शिक्षकों को महिला सशक्तीकरण पर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक एआरपी सत्येंद्र कुमार योगेश कुमार एस आर जी डॉ जितेंद्र कुमार अनिल कुमार विशेष अध्यापक कविराज सिंह बाबू खान, अरविंद कुमार पंकज कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार ग्राम प्रधान तथा अनेक शिक्षक बालकों एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भारत भूषण ने आभार व्यक्त किया।
हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में बच्चों अभिभावकों व टीचर्स का सम्मान
