डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कैलसा स्थित हैप्पी हार्ट्स एन इन्टरनेशनल प्रीस्कूल के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा दिया। कार्यक्रम वसुधैव कुटम्बकम्ः विश्व एक परिवार थीम पर आधारित रहा ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. आशा सिंह पूर्व प्रोफेसर लेडी इरवन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद बच्चों ने मंत्र के साथ गणेश वंदना की और मनमोहक नृत्य करके सभी मेहमानों का स्वागत किया। विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमति अंजलि टंडन ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर बच्चों को आशीर्वाद दिया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। नन्हे मुन्नों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा अपनी प्रतिभा का सुंदर और आकर्षक प्रदर्शन किया और सभी उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।
वार्षिकोत्सव वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर आधारित
इस बार का वार्षिकोत्सव वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर आधारित है। वसुधैव कुटुम्बकम् एक नारा ही नहीं बल्कि जीने का सही तरीका है जो हमें ये सिखाता है कि ये दुनिया बटी हुई नहीं? बल्कि एक परिवार है। इस परिवार के दो आधार है – प्रकृति और संस्कृति। प्रकृति जो हमें ईश्वर से मिला एक वरदान है पर इस वरदान की रक्षा करना और इसको आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। जो हमे संस्कृति के माध्यम से बच्चों तक पहुँचाना है। संस्कृति को सम्मान करने के संस्कार हम और आप मिलकर ही तो देंगे ! इसी को ध्यान में रखते हुए आज बच्चों के सारे प्रोग्रामों को वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम की माला में मोतियों की तरह पिरोया है। बच्चों ने जल, माटी, वायु, पेड़- पौधे, जीव जन्तु व ऊर्जा बचाने का संदेश दिया। ये सभी कार्यक्रम बच्चों ने योग, कव्वाली व नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किये।
अंत में सारे स्कूल के बच्चों ने ग्रांड फिनाले का आगाज एक प्रण लेकर किया कि एक ही ईश्वर है, और हम सब भी एक परिवार हैं। विद्यालय में आये सभी अतिथियों ने बच्चों की शिक्षा और विकास के प्रति निष्ठा तथा जागरुकता के लिए सभी अभिभावकों की प्रशंसा की तथा हैप्पी हाटर्स को एक सफल स्कूल बनाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि ने प्रशंसा की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने नन्हे मुन्नों बच्चों के कार्यक्रम और उनकी शिक्षा की बहुत ही सराहना की। उन्होने कैलसा क्षेत्र में इस विद्यालय को चलाने के लिए विद्यालय के प्रबन्धतन्त्र के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की को-आर्डिनेटर श्रीमति जूही राज ने सबका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका डॉ इन्दु कौरा, श्री अजय टंडन, श्रीमति अंजलि टंडन, मिस अदिति टंडन , श्री साकेत कौरा एवं श्रीमति साक्षी खन्ना ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं के सक्रिय योगदान की प्रशंसा करी।