डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कम संख्या व शिक्षण और खेल सामग्री का प्रयोग न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बच्चों की संख्याा बढ़ाने और खेल सामग्री का प्रयोग करने के लिए चेताया।
धनौरा की ग्राम पंचायत ढयौटी का निरीक्षण
4 अप्रैल को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा विकासखंड धनौरा की ग्राम पंचायत ढयौटी का पंचायती राज विभाग के कार्यों व कंपोजिट विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अंतर्गत जिला अधिकारी ने आरसी सेंटर वर्मी कंपोस्ट सेंटर पंचायत घर लाइब्रेरी सामुदायिक शौचालय कंपोजिट विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र अन्नपूर्णा भवन तालाब का मौके पर जाकर निरीक्षण कर संबंधित से आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली । आरसी सेंटर का निरीक्षण करने पर अपूर्ण सेंटर को शीघ पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथ ही ग्राम प्रधान से कूड़ा कलेक्शन की जानकारी लेकर घर घर कूड़ा एकत्र करने के निर्देश दिए कहा लोगों को प्रेरित करें और यूजर चार्ज भी वसूलें।
पंचायत घर का सौंदर्यकरण कराकर क्रियाशील करें
समूह की महिलाओं द्वारा संचालित वर्मी कम्पोस्ट सेंटर का निरीक्षण कर केचुए से खाद बनाये जाने की प्रक्रिया लागत खाद की बिक्री की जानकारी ली। जैविक खाद की विक्रय कर पंचायत की आमदनी का स्रोत बनाने के निर्देश दिए।
पंचायत घर का निरीक्षण करने पर क्रियाशील ना होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंदर्यकरण कराकर जल्द क्रियाशील करने के निर्देश दिए।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश
लाइब्रेरी का निरीक्षण कर अध्यनरत बच्चों से सवाल जवाब कर प्रकाश की व्यवस्था अच्छी करने और अधिक से अधिक बच्चों को लाइब्रेरी में लाकर शिक्षा देने के निर्देश दिया।
कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण करने पर जिला अधिकारी ने शिक्षक गणों से पठन-पाठन की स्थिति जानी और बच्चों से सवाल-जब कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश शिक्षकों को दिया । कहा बच्चे पढ़ लिख कर क्या बनोगे इस बारे में भी बच्चों से पूछा जाए और अच्छी मेहनत करने के प्रति प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ लिख कर क्या बनोगे आपका लक्ष्य क्या है जानकारी लेकर एक लक्ष्य चुनने के प्रति प्रेरित किया ।
निरीक्षण कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट
आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पर बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही शिक्षण और खेल सामग्री का प्रयोग न किए जाने आंगनबाड़ी सहायिकाओं पर नाराजगी व्यक्त कर अधिक से अधिक बच्चों को आंगनवाड़ी में केंद्र में लाकर पढ़ाने के निर्देश दिया। जिला अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण किट समय से बच्चों और महिलाओं को दे दिया जाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र का पुनः निरीक्षण कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है। सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई कराकर क्रियाशील किए जाने के निर्देश साथ ही केयरटेकर की जांच करने के निर्देश दिया ।
पंचायती राज विभाग द्वारा विकसित किये जा रहे 3 स्तरीय संरचना वाले ( वेस्टव स्टेबलाईजेशन पॉण्ड) के कार्य को मौके पर जाकर देखा और आवश्यक बिंदुओं पर जिला पंचायत राज अधिकारी से जानकारी लेकर मछली पालन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान ज्योति सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।