डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कलां, अमरोहा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अमरोहा के खंडशिक्षा अधिकारी सोनू कुमार शामिल रहें। अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर इंचार्ज अध्यापक विजेंद्र सिंह द्वारा कक्षा 8 के बच्चों की एक बौद्धिक ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं अनमता खातून व अक्सा खातून को साईकिल और छात्र मोहम्मद सादिक को कक्षा 9 का कोर्स वितरण किया गया। इसके अलावा कक्षा 6,7,8 के छात्रों को 1,2,3 स्थान प्राप्त करने वाले को प्रोत्साहन हेतु उपहार स्वरुप एक लंच बॉक्स दिया गया। जिसे पाकर बच्चों में बहुत ही उत्साह था। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कलां का समस्त स्टाफ महताब हुसैन, महबूब अली, जाकिर हुसैन, अली वारिस, रुकसाना खातून, नदीमा, मयंक रस्तोगी जी, उस्मान अली, मुमताज खान, एस.आर. जी. अनिल कुमार वर्मा, शिक्षक संकुल जितेन्द्र सिंह, ए.आर.पी. राजेश पांडेय धर्मपाल , पूर्व प्रधानाध्यापक जयप्रकाश, अवनीश यादव, रियासत अली, जयविंद्र यादव, निशी भूषण, शशिकांत गौतम एवं अभिभावक गण को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।