डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में स्कूल चलो अभियान का जोरदार शुभारंभ किया गया। रैली निकाल कर अभियान की अलख जगाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया और निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
निशुल्क पाठयपुस्तक भेंट कीं
एक अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा जनपद बरेली से स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ का लाइव प्रसारण भी देखा गया। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स शिक्षक विधायक डॉ.हरि सिंह ढिल्लो और सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने प्रतीकात्मक रूप में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निशुल्क पाठ पुस्तक भेंट कीं। साथ ही जनपद अमरोहा के निपुण विद्यालयों के अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अभियान चलाकर पंजीकरण कराएंः डीएम निधि
जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनका अभियान चलाकर विद्यालय में पंजीकरण कराएं । उन्होेंने कहा कि आज सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचारी रोग अभियान का भी शुरू हुआ है, उसमें भी सभी नागरिको से अपील रहेगी कि वे अपने परिवार को संचारी रोग से बचायें। शिक्षक विधायक ने कहा कि आज नए सत्र का पहला दिन है सरकार का संकल्प है कि सभी बच्चे शिक्षित हो कहा कि सरकार भी हर स्तर पर शिक्षा को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। नए बजट में सर्वाधिक बजट बेसिक शिक्षा के लिए आवंटित किया गया है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी व बड़ी संख्या में विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
रैली निकाल स्कूल चलो अभियान की अलख जगाई
इस कार्यक्रम से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 में 06 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश कराये जाने हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारत भूषण त्यागी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । स्कूल चलो अभियान की रैली गांधी मूर्ति चौराहे से चलकर नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बेडकर पार्क अमरोहा पर जाकर सम्पन्न हुई। रैली के सम्पन्न होने के पश्चात समस्त जिला समन्वयक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं परिषदीय अध्यापक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट अमरोहा में उपस्थित हुये।