डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उच्च प्राथमिक विद्यालय सब्दलपुर शुमाली एकल विद्यालय है। इसके प्रभारी प्रधानाध्याप विजेंद्र सिंह ने अपने दम पर स्कूल का संचालन करते हैं और अब शानदार वार्षिकोत्सव,शारदा कार्यक्रम एवं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर मिसाल कायम की है।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर उदयवीर एआरपी जगवीर सिंह, एआरपी उपदेश कुमार जी, कैफे एंड मोम रेस्टोरेंट हसनपुर के संचालक डॉ. महेश की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रत्येक बच्चा प्रतिभावान होता
कार्यक्रम का संचालन जगवीर सिंह द्वारा किया गया। कक्षा 7 के छात्र कार्तिक द्वारा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं पर बेहतरीन स्पीच दिया गया।कक्षा7 की छात्रा सना द्वारा अपनी स्पीच द्वारा बताया कि प्रत्येक बच्चा प्रतिभावान होता है।सभी बच्चे किसी भी क्षेत्र में अपने विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन करेंगे। छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसको सभी उपस्थित ग्रामवासियों ने सराहा।
कैफे एंड मोम के संचालक डॉ. महेश ने खंड शिक्षा अधिकारी उदयवीर को बाबा साहब आंबेडकर की खूबसूरत तस्वीर और बच्चों को खूबसूरत गिफ्ट,कॉपी पेन देकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय की छात्रा रही खुशी को यूपीपी में चयनित होने पर पुरस्कृत किया गया।
5 वर्षों से विद्यालय में अकेले विजेंद्र सिंह
जगवीर सिंह अवगत कराया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह पिछले 5 वर्षों से विद्यालय में अकेले शिक्षक है।उसके बावजूद छात्रों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं देने के लिए कंप्यूटर,प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था की है।इसी कारण प्रत्येक वर्ष विद्यालय से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों का चयन होता है।गत वर्ष 4 छात्रों का चयन एनएमएमएस परीक्षा में चयन हुआ था।इस वर्ष भी एक छात्र रंजीत का चयन हुआ है। इस विद्यालय की विद्यार्थी रही कुमारी खुशी का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है।
बीईओ ने की स्कूल की तारीफ
उपदेश कुमार ने विद्यालय के छात्रों को आगे बढ़ने के मंत्र दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय काफी खूबसूरत और सुसज्जित है,इसके लिए प्रभारी अध्यापक के साथ-साथ ग्रामवासी भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि किसी भी विद्यालय के भौतिक रख- रखाव में ग्रामीणों की मुख्य भूमिका होती है।
इसके पश्चात छात्रों को परीक्षाफल और कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को फ्रेम किए हुए प्रमाणपत्र वितरित किया गए।
प्रभारी प्रधानाध्यापक की तरफ से सभी अतिथिगण,अभिभावक और छात्रों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की ।
इस दौरान सत्यपाल सिंह जयंत,विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रोहताश, डालचंद शर्मा,भूदेव सिंह,राजवीर सिंह,लोकेश सिंह,अशोक,हरपाल सिंह,प्रीतम सिंह,अशरफ अली, रोबित,विदेश सिंह,रघुवीर सिंह, निर्मला, आरती देवी,योगेश सिंह,तारावती, राधा, खुशी, कोमल देवी, पूनम, राजबाला,रघुवीर सिंह, इकाश पाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
अमरोहाः 5 साल से अकेले स्कूल का संचालन करते शिक्षक विजेंद्र अब किया शानदार वार्षिकोत्सव
