डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ब्लाक गजरौला के गंगा धाम तिगरी स्थित उत्कृष्ट पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय तिगरी में सभी छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड और होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया। रिजल्ट कार्ड मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय को समस्त स्टाफ ने मिलकर बहुत ही सुन्दर सजाया था। काफी संख्या में अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मेधावी व अभिभावक सम्मानित
प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा में स्वच्छता अनुशासन और सर्वाधिक उपस्थिति के लिए भी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समस्त विद्यालय स्टाफ को भी प्रधानाध्यापकऔर एस एम सी अध्यक्ष ने मेहनत और लगन से कार्य करने लिये पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
बच्चों को नियमित स्कूल भेजे
प्रधानाध्यापक डॉ0 जोगिन्द्र सिंह, एस एम सी अध्यक्ष रीनू यादव व समस्त स्टाफ ने बच्चों और उनके अभिभावकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ जोगिन्द्र सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों से कहा कि सभी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। घर पर किसी भी कार्य से बच्चों को एक दिन भी स्कूल से न रोकें क्योंकि एक दिन स्कूल न आने से बच्चे की कई दिन की पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं और उनके अभिभावक घर पर भी बच्चों पर ध्यान देते हैं वो बच्चे पढ़ाई में बाकी बच्चों से आगे रहते हैं। इसलिए प्रतिदिन सभी बच्चों को स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए बच्चों का भी उत्साहवर्धन किया। और बाकी बच्चों को भी उनकी तरह पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि आप प्रथम स्थान पर आओ लेकिन मन लगाकर मेहनत करो। उन्होंने समस्त स्टाफ की भी मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए सराहना की।
ये बने मेधावी
आज परीक्षाफल में कक्षा 1 में परिधि प्रथम, लव द्वितीय और दीपिका तृतीय, कक्षा 2 में वंश प्रथम, आंचल द्वितीय और वासु तृतीय, कक्षा 3 में गौरव प्रथम शिवन्या द्वितीय और रुही तृतीय कक्षा चार में सृष्टि प्रथम, वंश द्वितीय और सुहानी तृतीय, कक्षा 5 में अंजलि प्रथम, श्याम द्वितीय और साहिबा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार स्वच्छता में कक्षा एक में अनम, कक्षा दो में अभय, कक्षा 3 में आराध्या, कक्षा 4 में प्रतिभा और कक्षा 5 में नेहा प्रथम स्थान पर रहे। अनुशासन में कक्षा एक में जितेंद्र, कक्षा 2 में कंचन, कक्षा 3 में दीपशिखा, कक्षा चार में शगुन और कक्षा 5 में अदनान प्रथम स्थान पर रहे। सर्वाधिक उपस्थिति में कक्षा एक में आरिस, कक्षा 2 में गोलू, कक्षा 3 में इति, कक्षा 4 में प्रियांशी और कक्षा 5 में गौरव प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय की एमसी अध्यक्ष रेनू यादव, सहायक अध्यापक शीला देवी, मोनिका कालियर, पुष्पलता, चित्रा शर्मा, ज्योति, उर्वशी, शिक्षामित्र पुष्पा यादव, लक्ष्मी रानी और अर्चना त्यागी आदि उपस्थित रहे।