डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा व बछरायूं में छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह उपस्थिति में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में बालिकाओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत छात्रावास का मौके पर जाकर निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने आवास की साफ सफाई टूट-फूट खिड़की दरवाजा की मरम्मत रहने के दृष्टिगत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि अमरोहा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और बछरायूं में छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जो छात्राएँ कक्षा आठ पास करने के पश्चात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अध्ययन के लिये आवासीय सुविधा लेना चाहती हैं वह ले सकती हैं उन्हें पूरी सुविधा प्रदान की जाएगी । किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होगी सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक भी बुलाई है। कहा है कि छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चे यहां पर रहकर ठीक ढंग से अध्ययन कर सकें । उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए । जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विष्णु प्रताप ने बताया कि सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा यहां पर गार्ड चपरासी और चौकीदार लगाए जाएंगे रहने खाने बॉर्डन रसोइया की सुविधा सभी रहेंगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज के बालक छात्रावास का भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ललित कुमार व सतीश कुमार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या स्नेह लता, डीसी मदन पाल सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।