डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए अभियान संचालित किया जाए।
3 अप्रैल को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की नामांकन दर बढ़ाने हेतु 1 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 के मध्य चलाए जाने वाले विशेष नामांकन अभियान के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा के नामंकन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर कक्षा 8 उत्तीर्ण होने वाले समस्त छात्र छात्राओं का माध्यमिक स्तर पर प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए।
हर रोज नामांकन की रिपोर्ट तैयार करें
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए । प्रत्येक दिन कितने नामांकन कराए गए इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को कक्षा 9 में प्रवेश दिया जाएगा इसके लिए गंभीरता के साथ करवाई किया जाए । सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत कितने उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं उसमें कितने छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं और कितने उत्तीर्ण हुए और कितने ने प्रवेश लिया इसका रजिस्टर तैयार कर लिया जाए । यह अभियान घर-घर चलाया जाए । कितने बच्चे माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश लिए इसकी रिपोर्ट माध्यमिक के नोडल अधिकारी के पास भी रहनी चाहिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा और बेसिक की संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए कि कितनी छात्राएं कक्षा 8 पास किए हैं और कितनी का माध्यमिक में प्रवेश हुआ है। उसका भी रजिस्टर तैयार किया जाना चाहिए। ऐसे क्षेत्र के विद्यालय जहां पर छात्राओं की नामांकन दर कम है वहां पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर प्रत्येक विद्यालय स्तर पर विशेष नामांकन अभियान के तहत शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सहित अन्य संबंधित अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
अमरोहा डीएम निधि राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नामांकन बढ़ाने को चलाएं अभियान
