डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सूबे में अपनी विशेष पहचान रखने वाले जनपद अमरोहा के ब्लाक गजरौला के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय तिगरी का एनसीआरटीई नई दिल्लीे के प्रोफेसर डॉ. सुभाष सिंह निरीक्षण करेंगे। वे तिगरी के स्कूल की रिपोर्ट शिक्षा के लिए समर्पित वेबपोर्टल सनशाइन न्यूज पर देखकर प्रभावित हुए। यह जानकरी उन्होंने सनशाइन न्यूज के एडिटर डॉ.दीपक अग्रवाल को भेजे मैसेज में दी। उन्होंने बताया कि हॉल ही में वे नागालैंड के स्कूलों के निरीक्षण पर गए थे और शीघ्र अमरोहा आएंगे।
गौरतलब है कि एक अप्रैल 2025 को प्राथमिक विद्यालय तिगरी में सुबह स्कूल खुलने से पहले ही लोग अपने अपने बच्चों को लेकर स्कूल गेट पर पहुँच लाइन में लगे थे। स्कूल खुलते ही ऑफिस में एडमिशन कराने वालों की भीड़ जमा हो गयी। गांव के अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई से बहुत खुश हैं यही वजह है कि गांव के लोग प्राइवेट स्कूलों की जगह इस विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाना पसंद करते हैं।
प्रदेश में विशेष पहचान
तिगरी का प्राथमिक विद्यालय पिछले कई वर्षों से जनपद अमरोहा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है। इस विद्यालय के बच्चों ने प्रदेश स्तर तक नाम रोशन किया है। पिछले वर्षों में भी विद्यालय जनपद और प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चुना गया है। और जनपद स्तर पर स्वच्छ विद्यालय के रूप में भी प्रथम स्थान हासिल कर चुका है।
स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर की व्यवस्था
विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर की व्यवस्था है। साथ ही सभी अध्यापक रोचक टी एल एम के साथ गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं जिसमें बच्चे भी बहुत रुचि लेते हैं। विद्यालय का वातावरण बहुत ही अच्छा है साथ ही विद्यालय में गुणवत्ता युक्त मध्याह्न भोजन बच्चों को दिया जाता है। यही सब कारण हैं कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बहुत अच्छी रहती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय का समस्त स्टाफ बच्चों को बहुत मेहनत और लगन के साथ पढ़ाता है। स्कूल में 200 से अधिक छात्र/छात्राएं अघ्ययनरत हैं और हेडमास्टर के अलावा 6 टीचर हैं।
एनसीईआरटी प्रोफेसर सुभाष पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय तिगरी से प्रभावित/करेंगे निरीक्षण/सनशाइन न्यूज प्रभाव
