डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जे0 एस0 हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा का परीक्षा परिणाम इस बार भी बहुत बेहतर रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 पी0 सिंह ने बताया कि इण्टरमीडिएट 2025 की परीक्षा में 172 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 102 प्रथम श्रेणी, 65 द्वितीय श्रेणी तथा 2 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इण्टर में यश कुमार ने 435 अंक लेकर विद्यालय टॉप किया। सुमित कुमार 412 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा कु0 राधिका और कु0 कृतिका 393 अंक लेकर संयुक्त रूप से विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। इण्टर मीडिएट का परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा।’
हाई स्कूल में कुल 144 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 106 प्रथम श्रेणी में तथा 33 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तीन छात्रों की कम्पार्टमेंट आयी। हाईस्कूल में कु0 गौरी ने 492 अंक लेकर विद्यालय टॉप किया। कु0 सलोनी 490 अंक लेकर दूसरे स्थान तथा कु0 राहेमीन 486 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। हाई स्कूल का परीक्षाफल 96.5 प्रतिशत रहा। विद्यालय के बेहतर परिणाम के लिए विद्यालय की प्रबंध समिति और प्रबंधक अनिल स्वरूप टंडन ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बधाई दी है। प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 पी0 सिंह ने इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओं और उनके अभिभावको को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, और कहा कि बेहतर परिणाम का सारा श्रेय अध्यापकों को जाता है।’
जेएस हिंदू इंटर कॉलेज में इंटर में यश और हाईस्कूल में गौरी टॉपर
