डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
14 अप्रैल को डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाने के उपरांत बीआरसी नारंगपुर पर खंड शिक्षा अधिकारी जोया क़े सौजन्य से एआरपी क़े लिए शानदार विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि एआरपी टीम जोया का विगत 05 वर्षाे ( दिसंबर 2019 से मार्च 2025) का कार्यकाल बहुत शानदार रहा है एआरपी टीम ने ब्लॉक जोया को हर इवेंट मे जनपद मे प्रथम स्थान पर रखा
बीईओ जोया प्रकाश चंद के द्वारा सभी एआरपी को फूल मालाएं पहनाकर और मोमेंटो देकर विदाई दी गयी। वरिष्ठ एआरपी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि बीईओ सर का भी एआरपी टीम को कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जहांगीर अहमद एआरपी विज्ञान, हेवेन्द्र सिंह एआरपी हिन्दी, डॉ सुभाष कुमार एआरपीअंग्रेजी ने भी अपने विचार रखें।
संचालन योगेश कुमार एआरपी ने किया। इस अवसर पर नवनियुक्त एआरपी भूपेंद्र कुमार सागर व रश्मि चौधरी का स्वागत किया गया। मुकेश चौधरी जिला महा मंत्री, जमशेद शरीफ जिलाध्यक्ष, अनीश अहमद जिला कोषाध्यक्ष, राकेश चहल जिलाध्यक्ष, मुरसल हुसैन, शमीम अहमद, रामकिशोर,,ऋषिपाल सिंह, जगदीश प्रसाद कंचन मलासी, संजीव कुमार, हरिराज सिंह, प्रदीप कुमार गौतम, जयदीप चौधरी,अहमद नवाज़,मेघराज सिंह, सौरभ कौशिक, शिवानी, मोहम्मद ग़ालिब, हर्षित, सोविंद्र आदि उपस्थित रहे।