डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देशों के क्रम में समस्त विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया निरीक्षण के समय चार विद्यालय बंद पाए गए जिनके समस्त स्टाफ का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसके अतिरिक्त कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विकासखंड गंगेश्वरी के लगभग 100 विद्यालयों को फोन कॉल एवं वीडियो कॉल कराया गया जिसमें तीन शिक्षामित्र एवं दो अध्यापक अनुपस्थित पाए गए जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया ।
विकासखंड गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय जीवपुर , कंपोजिट विद्यालय मरोरा, कंपोजिट विद्यालय मलकपुर एवं विकास खंड धनोरा का विद्यालय धनोरा 2 बंद पाए गए। सभी विद्यालयों के स्पष्टीकरण लिया गया है स्पष्टीकरण प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने विकासखंड के विद्यालयों का प्रातः काल निरीक्षण करे तथा उसकी आख्या उपलब्ध कराये।
खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि विद्यालय बंद पाए जाएंगे या शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 28 अप्रैल 2025 को विकासखंड अमरोहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर इमा का औचक निरीक्षण किया गया । विद्यालय समय से पूर्व बंद हो गया था,इस संबंध में विद्यालय के स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।
डीएम निधि के आदेश पर निरीक्षण चार स्कूल बंद मिले/100 स्कूलों को कॉल
