डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा /उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जवाहर नवोदय विद्यालय बसेड़ा तगा का निरीक्षण किया तो हर तरफ अव्यवस्थाएं मिलीं। उन्होंने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। उधर बच्चों ने जिलाधिकारी के सरल व्यवहार को देखकर सहजता से अपने परेशानियों के बारे में बताया और उन्हें सुधार की किरण नजर आई।
कमियां मिलने पर असन्तोष व्यक्त किया
22 अप्रैल को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विकासखंड अमरोहा के बसेड़ा तगा में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। बच्चों को दी जाने वाली बेसिक व्यवस्थाओं का एक एक करके निरीक्षण किया जिसमें कमियां मिलने पर असन्तोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा लापरवाही की जा रही है उन पर कार्यवाही के लिए केंद्र को पत्र लिखा जाएगा ।
कोई भी सुविधा बच्चों को नहीं दी जा रही
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर टाइट किय। कहा की कोई भी सुविधा बच्चों को नहीं दी जा रही है साफ सफाई ठीक से नहीं कि जा रही है शौचालय भी गंदे हैं मेश में कोई साफ सफाई नहीं है प्रकाश की व्यवस्था ठीक नहीं है अटल लैब संचालित नहीं है खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है। जिलाधिकारी ने पाया कि वाटर कूलर चल नहीं रहा है बच्चे हैंड पंप का पानी पी रहे हैं मेडिकल की भी सुविधा ठीक नहीं है दवाएं समय से व अच्छी नहीं दी जाती हैं बेसिक व्यवस्थाएं कोई भी ठीक नहीं है कहा इंफ्रास्ट्रक्चर सम्बन्धी सभी अव्यवस्थाएं शीघ्र दुरुस्त करें कोई भी लापरवाही न हो । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब का भी निरीक्षण किया जिसमें बच्चों के प्रयोगार्थ उपकरण गत्तों में पैक मिले लैब संचालित न होने पर नाराजगी व्यक्त कर सुधार के निर्देश दिये । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के बॉयज और गर्ल विंग में पहुंचकर बच्चों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली खेलने पढ़ने लैब लंच डिनर पेरेंट्स से बात करने प्रकाश सहित अनेक कमियां जिलाधिकारी को गिनाई । जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने का आश्वासन बच्चों को दिया। जिलाधिकारी से मिलकर बच्चों में खुशी छा गयी ।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर खेल सामग्री स्टोर रूम स्टेशनरी स्टोर रूम का निरीक्षण किया जिसमें खेल सामग्री का उपयोग न होने पर नाराजगी व्यक्त की ।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रधानाचार्य और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।
डीएम निधि के व्यवहार से सहज हुए बच्चे जागी सुधार की आस/जेएनवी में व्यवस्थाएं चौपट /प्रधानाचार्य पर कार्रवाई
