डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने यूपी बोर्ड की प्रांतीय सूची में स्थान बनाने वाले मेधावियों को सम्मानित करने के साथ-साथ संस्कारांे की शिक्षा दी। डीएम निधि स्वयं भी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान टॉपर रही हैं।
दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम
26 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में जनपद के मेधावी विद्यार्थियों का (जिन्होंने प्रांत सूची में स्थान हासिल किया) सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम से मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रदेश स्तर के मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने पर समाज आपकी ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि आप कितने भी बड़े पद पर आसीन हो जाएं किंतु अपने विद्यालय गुरुजनों माता-पिता एवं बड़ों को भरपूर सम्मान देना ना भूले। अपने व्यवहार आचरण एवं जीवन मूल्यों से अपने को वृक्ष की जड़ों की तरह से मजबूत बनाए जिससे आप समाज में बेहतर स्थान बना सके।
उत्साह और मनोबल बनाए रखने की जरूरत
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाये और फिर उसके अनुसार निरंतर कठिन परिश्रम करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहा कि नियमित अध्ययन , गुरुजनों एवं माता-पिता के मार्गदर्शन से ही आपने प्रदेश में स्थान पाया है। अब आवश्यकता है आगे भी इसी प्रकार का उत्साह और मनोबल बनाए रखने की।
जिले का परीक्षाफल शानदार
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने कहा कि जनपद अमरोहा का इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में दूसरा और हाई स्कूल परीक्षा में 15 वां स्थान रहा है। प्रदेश स्तर की इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में जनपद की कुमारी साक्षी चौहान, श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला ने द्वितीय, कुमारी निशा भारत माता इंटर कॉलेज डाइडेरा की छात्रा ने छठां एवं मान्या श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला की छात्रा ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में श्रेया चौहान, श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला ने प्रदेश स्तर की टॉप टेन सूची में छठां स्थान प्राप्त किया।
इसके बाद अधिकारियों ने साक्षी चौहान, निशा, मान्या एवं श्रेया चौहान को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला की प्रबंधक दीपा सिरोही, प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह तथा भारत माता इंटर कॉलेज डाई डेरा के प्रबंधक समरपाल सिंह यादव प्रधानाचार्य सतवीर सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधनाचार्य ललित कुमार, सतीश कुमार, स्नेह लता, अनिल सिरोही, मोहम्मद असलम मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता एवं गुरुजन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदनपाल सिंह जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने किया।