डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा ने नगर पालिका परिषद अमरोहा में की दिवंगत पत्रकार और उनके अपनों की याद में शोक सभा, परिजनों को बंधाया ढांढस।
अमरोहा के वरिष्ठ पत्रकार मोमिनीन कुरैशी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती मायरा बेगम, वरिष्ठ पत्रकार नवाब सिद्दीकी के बड़े भाई स्वर्गीय डॉक्टर वसीम सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय सतीश त्यागी, और युवा पत्रकार गौरव श्रीमाली के बड़े भाई स्वर्गीय सुंदरलाल श्रीमाली के आकस्मिक निधन की सूचना ने नगर को स्तब्ध कर दिया। रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा की ओर से सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरी संवेदना प्रकट की गई। रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के अध्यक्ष विनीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह क्षति केवल पत्रकारों के परिवारों की नहीं, पत्रकारिता से जुड़े समस्त पत्रकारों की भी है, जिसे भर पाना मुश्किल है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी/ उप आयुक्त डॉ. बृजेश कुमार ने कहा कि इस दुख की घड़ी में नगर पालिका अमरोहा का प्रशासन उन समस्त पत्रकारों के साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है, उन्होंने कहा कि अपनों को जाने का गम अपनों से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता, वरिष्ठ पत्रकार मोमिनीन कुरैशी की पत्नी के निधन पर उन्होंने कहा कि एक पत्नी के बिना पति हमेशा अधूरा रहता है इसलिए ये बेहद दुखद घड़ी है , अमरोहा नगर पालिका परिषदके एकाउंटेंट मोहम्मद अजहर समेत रजिस्टर्ड प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनीत कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिवओम शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित देवेश शर्मा, प्रचार मंत्री पंडित मयंक शर्मा, गौरव श्रीमाली, वरिष्ठ पत्रकार महताब अमरोही, महेंद्र मौर्य, नकी मेंहदी, जितेंद्र शर्मा, अफसर अली, समीर खंडेलवाल , वरिष्ठ पत्रकार सैयद जमशेद , कपिल वर्मा , फिल्म अभिनेता एवं पत्रकार संजय धूम, मोहम्मद माजिद, राजीव प्रकाश उर्फ हनी, बच्चन सिंह, फैसल सिद्दीकी, कमाल हसनैन, सौरभ गोस्वामी , किशन सैनी सहित नगर पालिका स्टाफ भी मौजूद रहे, सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।
दिवंगत पत्रकार और पत्रकारों के अपनों की याद में शोक सभा
