डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका को अमरोहा विकास खंड के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान तीन स्कूलों में 17 टीचर तैनात मिले और नामांकित छात्रों की संख्या 120 रही। उन्होंने नामांकन बढ़ाने के लिए चेताया हैं
संविलियन विद्यालय जीरखी
विद्यालय में 08 अध्यापक/अध्यापिकाएँ/शिक्षामित्र कार्यरत हैं। सभी उपस्थित पाये गये तथा नामांकित 34 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 28 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित मिले। स्कूल अभियान संबंधी रैली नहीं निकाली गयी तथा नामांकन बढ़ाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। विद्यालय में आश्रम पद्धति फोटो विद्यालय की दीवार पर पेन्ट कराने हेतु आदेश जारी किये गये थे परन्तु फ्लैक्सी बनवाकर लगाई गई है जो कि विभागीय आदेशों की अवहेलना है। बीएसए ने नामांकन बढ़ाने एवं आश्रम पद्धति की फोटो दीवार पर पेन्ट कराने तथा सम्बन्धित बीईओ को विद्यालयों का निरीक्षण कर नामांकन बढ़वाने हेतु
निर्देशित किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय पीपली घोसी
विद्यालय में 06 अध्यापक/अध्यापिकाएँ/शिक्षामित्र कार्यरत है। सभी उपस्थित पाये गये तथा नामांकित 74 के सापेक्ष 36 छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित पाई गई। कक्षा कक्षों का संचालन समय सारणी के अनुसार कक्षाएँ संचालित कराने के निर्देश दिये गये। न्यून शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में नामांकन बढ़ाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है न ही गांव में जाकर अभिभावकों से सम्पर्क किया जा रहा है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय भेड़ा भरतपुर
विद्यालय में 03 अध्यापक/अध्यापिकाएँ कार्यरत हैं। सभी उपस्थित पाये गये तथा नामांकित 12 के सापेक्ष 08 छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित पाई गईं। विद्यालय में नामांकन तथा छात्र उपस्थिति अत्यन्त न्यून है। अतिरिक्त कक्षा कक्ष बन्द पाया गया जिसे खुलवार प्रत्येक कक्षा के छात्र/छात्राओं को अलग अलग कक्षा कक्षों में शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिये गये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ को प्रत्येक कार्य दिवस में रोस्टर प्लान बनाकर गांव में अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्र नामांकन बढ़ाने का प्रयात्त करने हेतु तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों का निरीक्षण कर नामांकन बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त तीनों विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नामांकन वृद्धि की प्रगति तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा गावं में जाकर अभिभावकों से सम्पर्क किये जाने तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा को उपरोक्त तीनों विद्यालयों का भ्रमण कर प्रगति आख्या प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।