डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मिशन शिक्षण संवाद की राज्य स्तरीय कार्यशाला संभल में जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें पूरे प्रदेश से 117 शिक्षकों के अलावा संभल जनपद के भी शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैसिया तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका शर्मा रहे। कार्यक्रम में जिला अधिकारी का उद्बोधन प्रेरणादाई रहा। उन्होंने अपने उद्बोधन में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के सुधार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विदेशों में उनके देश की शिक्षा व्यवस्था चलती है उसी तरह भारत में भी अपने देश की शिक्षा व्यवस्था रहे तो वह संस्कार युक्त होगी। मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार व संयोजक अवनींद्र जादौन ने जिलाधिकारी के समक्ष मिशन के कार्यों की रूपरेखा को रखा। जनपद अमरोहा से शिव कुमार (सहायक अध्यापक ) कम्पोजिट विद्यालय आरकपुर खालसा, ब्लॉक – जोया तथा मिशन शिक्षण संवाद की जनपद एडमिन श्रीमती मंजरी कौशिक (सहायक अध्यापक) . प्रा. वि. भटपुरा सकैनिया,ब्लॉक-अमरोहा को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
मिशन संवाद की कार्यशाला में शिक्षिका मंजरी और शिक्षक शिव कुमार का सम्मान
