डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
जोया ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरथो में इंजार्च टीचर सुरेंद्र कुमार ने वार्षिक समारोह में परीक्षाफल का वितरण किया। वे वर्ष 2011 से स्वयं के खर्चे से बच्चों को नोटबुक और स्टेशनरी का वितरण कर रहे हैं। इस बार भी 25 छात्र-छात्राओं को नोटबुक और स्टेशनरी का वितरण किया। उन्होंने बताया कि नवीन एडमिशन लेने वाले बच्चें को 10 अप्रैल को नोटबुक और स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा।
यूपीएस नरथो में इंजार्च टीचर सुरेंद्र ने अपने स्तर से बांटी नोटबुक और स्टेशनरी
