डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद अमरोहा 90.55 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जबकि हाईस्कूल में 92.22 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ 15 वें स्थान पर रहा।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल मंे नरायन इंटर कॉलेज गजरौला की छात्रा श्रेया चौहान ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठां स्थान हासिल किया। इंटर में प्रदेश स्तर पर नरायन इंटर कॉलेज गजरौला की छात्रा साक्षी 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा की छात्रा निशा 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ छठें और नरायन इंटर कॉलेज गजरौला का छात्र मान्य 95.40 प्रतिशत अंकांे के साथ आठवें स्थान पर रहा।
यूपी बोर्डः इंटर में जनपद अमरोहा दूसरे स्थान पर
