डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हिंदी संवर्धन व सेवा के लिए जनपद के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ यतींद्र कटारिया के योगदान की सराहना करते हुए राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार ने विश्व हिन्दी मंच के द्वारा आयोजित कराये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी व साहित्यकार सम्मान समारोह के लिए शुभकामनाएँ देते हुए हौसला अफ़ज़ाई की है। इस अवसर पर साहित्य समर्पण निधि के कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
गत रात्रि नई दिल्ली स्थित सरकारी निवास विश्व हिन्दी मंच के साहित्य समर्पण समारोह के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यपाल झारखंड प्रदेश संतोष गंगवार ने विश्व हिन्दी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. यतींद्र कटारिया के हिंदी व संस्कृति के क्षेत्र में योगदान की प्रशंसा करते हुए सराहना की। कहा कि विश्व पटल पर हिन्दी व भारतीय संस्कृति का बढ़ता प्रभाव प्रत्येक भारतीय के लिए गौरवमयी बात है इस अवसर पर डॉ यतींद्र कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दी महोत्सव व विचार गोष्ठी की जानकारी देते हुए कहा कि धनौरा व ऋषिकेश में आयोजित इस महोत्सव में प्रेरणादायक कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर विश्व हिंदी मंच गये अंतरराष्ट्रीय समन्वयक डॉ. विकास सूर्यवंशी नरेंद्र कटारिया व धीरज त्यागी तथा वीरेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने डॉ. यतींद्र कटारिया के योगदान की सराहना की
