एसएसएन
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नगर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय रामपुर घना में आयोजित शारद संगोष्ठी और परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जोया के बीईओ प्रकाश चंद और विशिष्ट अतिथि पत्रकार/लेखक डॉ.दीपक अग्रवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं अभिभावक व स्टाफ को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीईओ प्रकाश चंद ने पढ़ाई का महत्व समझाते हुए बच्चांे को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुमंगला योजना के बारे भी जानकारी दी। डॉ.दीपक अग्रवाल ने कक्षा 8 पास करने वाले छात्र-छात्राओं को राजकीय कालेजों में कक्षा 9 में एडमिशन के लिए प्रेरणा दी। इससे पूर्व छात्राओं ने स्वागत गान और एक प्रेरणादायक गीत पर नृत्य पेश किया।
इस अवसर पर अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और नियमित स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एसएमसी सदस्यांे चमन, फात्मा, वीरवती, जासमीन, शाहनवाज, सीमा के साथ-साथ स्कूल स्टाफ रिजवान अली, रूम्माना शमीम, रेशमा गर्ग, निशात, निगहत परवीन, गीत नकवी, देवंेद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। शबाबुल हसन विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रभारी प्रधानाध्यापक रिजवान अली ने कार्यक्रम का शानदार संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।